पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा रही है। ठंड के साथी कोहरे ने भी वातावरण को अपनी चपेट में ले लिया है। देर रात से शुरू हुआ घना कोहरा बदस्तूर जारी है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं। ऐसे में लोग अपने वाहनों की लाइट जला कर सड़कों पर निकलते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल ऐसी ठंड में वही लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं। जिनका कोई जरूरी काम है। बीते 2 दिनों की बात करें तो कोहरे की चादर रानी होती जा रही है और पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है। किसानों की गेहूं की फसल के लिए यह कोहरा काफी फायदेमंद बताया जा रहा है। जबकि शहरी जीवन में इस कोहरे और बढ़ती ठंड में जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।