सीतापुर- जनवरी के आखरी दिन की सुबह सबसे ज़्यादा सर्द,सुबह 9 बजे सीतापुर का तापमान 6 डिग्री,कोहरे के कारण दिन में भी वाहन चालक हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं,सुबह 9 बजे तक भी नही साफ़ हुआ कोहरा,मौसम विभाग के मुताबिक 2 से 3 दिन और छाया रहेगा घना कोहरा!