छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू दस्तक दे दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. बालोद जिले में मृत पाए गए पक्षियों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू का ये पहला मामला सामना आया है.
#BirdFlu #avianinfluenza #Birdfluindelhi#Birdflu #CGbirdflu