खेत की पैमाइस को लेकर किसान की हत्या । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में लगातार हो रहीं हत्याओं का सिलसिला जारी । एक बार हत्या से फिर दहला शाहजहाँपुर। आपको बताते चलें कि शाहजहाँपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गांव गुनहा खमरिया निवासी ४५ वर्षीय रतीराम का गांव के ही कृष्णकुमार से चकमार्ग को लेकर आठ दिन पूर्व पैमाइश के दौरान विवाद हुआ था। इसी रंजिश ने कृष्ण कुमार के पुत्र ने शुक्रवार को रतीराम को खेत में गोली मार दी। सीएचसी पर मृत घोषित।