शाजापुर। जिला मुख्यालय पर एक किसान की आर्थिक तंगी के चलते झकझोर करने वाली तस्वीर सामने आई। यहां पर किसान ने पैसे नहीं होने के कारण अपने बेटों को बेल बनाया और खुद ने हल हाथ में पकड़ी और खेत में डोरे चलाएं। इस तस्वीर ने कई सवाल भी खड़े किए हैं। किसान मांगीलाल के द्वारा अपने खेतों में बेटों के साथ मिलकर जुताई की गई क्योंकि उसके पास बैल से और ट्रैक्टर से जुताई करने का पैसा नहीं था।