किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज नौवें दौर की बातचीत है। और पिछली सभी वार्ताओं के विफल हो जाने से किसानों को इस वार्ता से भी कोई ख़ास उमीद नहीं है। पर इस वार्ता के बीच किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान आया है जो यह बोल रहे हैं कि आज बातचीत अच्छे माहौल में हो रही है। और हम हमेशा के तरह अपने अजेंडे पर अडिग हैं।