शाजापुर: जिले में तीन सेंटर शाजापुर, शुजालपुर और बेरछा में टीकाकरण किया जाएगा। पहले 11 सेंटरों पर टीकाकरण किये जाने की तैयारी थी। किन्तु गुरुवार को कार्यक्रम में बदलाव किउल गया और शुरुआत सिर्फ तीन सेंटर पर करने का निर्णय लिया गया। पहले चरण में वैक्सीन के पांच हजार 180 डोज जिले को मिले हैं, पहले चरण में टीकाकरण के लिए चार हजार 239 हेल्थ वर्कर चिन्हित किए गए हैं। बुधवार देर रात वैक्सीन जिला मुख्यालय पहुंच गई है। इसे जिला अस्पताल के वैक्सीन स्टोर में रखा गया है। 16 जनवरी से हो रही टीकाकरण की शुरूआत जिन तीन स्थानों से की जा रही है। उनमें शाजापुर ट्रामा सेंटर का सी ब्लॉक, शुजालपुर और बेरछा में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर शामिल हैं। इन तीन केंद्रों पर 16 से 23 जनवरी के दाैरान पांच दिन टीकाकरण होगा। एक सेंटर पर एक दिन में अधिकतम साै लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद अगले सप्ताह मे दूसरे सेंटरों पर टीकाकरण किया जाएगा।