You have often seen the use of sesame oil in religious works. It is considered very auspicious in Hinduism. But do you know that sesame oil is also very good in terms of your health and beauty. Yes, if your skin is dry or there is no glow on your skin then you must use this oil. This oil will have many benefits to your skin. You can use this oil in many ways.If you want to moisturize your face, then you can do light massage both in the morning and in the evening with sesame oil. This oil is very beneficial for the skin in winter season. You can use it in summer too, but remember that you have to use only 5 drops of it.
धार्मिक कार्यों में आपने अकसर तिल के तेल का इस्तेमाल देखा होगा। इस हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है। मगर क्या आपको पता है कि तिल का तेल आपकी सेहत और सौंदर्य के लिहाज से भी बहुत अच्छा होता है। जी हों, अगर आपकी त्वचा रूखी है या फिर आपकी त्वचा पर चमक नही है तो आपको यह तेल जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इस तेल से अपकी त्वचा को बहुत सारे फायदे होंगे। आप इस तेल का इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं। अगर आपको अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करना है तो आप तिल के तेल से सुबह और शाम दोनों समय हल्की मसाज कर सकती हैं। यह तेल सर्दियों के मौसम में तो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आप गर्मियों में भी इसका उपयोग कर सकती हैं मगर, ध्यान रहे कि आपको इसकी केवल 5 बूंदें ही इस्तेमाल करनी हैं।
#TilKaTelChehreParLaganeSeKyaHotaHain