England skipper Joe Root is looking in excellent touch as he smashes a double century as England have already taken 200-plus run lead and they will definitely aim to extend it and keep Sri Lanka on backfoot.Joe Root became the only England player to score more than 1 Test hundred in Sri Lanka. this was Root's first 3-digit score in his last 16 innings in the longest format of the game.
श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार दोहरा शतक जमाया। मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश कप्तान ने 15 चौके और 1 छक्के की सहायता से अपने करियर का चौथा दोहरा शतक पूरा किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त रूट 168 रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। तीसरे दिन दूसरे सेशन में उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया। 291वीं गेंद पर 15 चौके और 1 छक्का लगाते हुए रूट ने यह खास पारी को अंजाम दिया।
#SLvsEng #1stTest #JoeRoot