Joe Root creates history with double century against Sri Lanka in Galle Test| वनइंडिया हिंदी

Views 540

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट पिछली कुछ मैचों से रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. जो रूट खराब फॉर्म की वजह से फैब फॉर से भी बाहर हो गए थे और लोग उनकी आलोचना भी कर रहे थे. चूँकि, एवरेज जो रूट का 50 से नीचे आ गया. ऐसे में क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडितों ने रूट की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब दोहरा शतक लगाकर सभी के गालों पर जो रूट ने जोरदार तमाचा मारा है. साथ ही श्रीलंका में रूट ने बड़ा रिकॉर्ड भी कायम किया है. श्रीलंका के खिलाफ गॉल में इंग्लिश कप्तान ने दोहरा शतक बनाया और इस दौरान ही टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन भी पूरे किए. रूट इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. आपको बता दें, टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.

Joe Root set a new England record on Saturday as he became the first captain from the country to hit more than 1 double hundred in Test cricket. Root got to his 4th double hundred and 2nd as captain as he put England in the driver's seat in the first Test against Sri Lanka in Galle. A total of 8 England Test captains have got double hundreds but Root becomes the first to score 2 double hundreds. He first hit a double hundred as captain in Hamilton against New Zealand in 2019. This was also Root's second double hundred against Sri Lanka after the Lord's special in June 2014.

#JoeRoot #SLvsENG #GalleTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS