India vs Australia 4th Test Day 2 Highlights: Play abandoned due to wet outfield | वनइंडिया हिंदी

Views 31

India were 62 for two at the tea break, in reply to Australia's first innings 369 in the series-decider at the Gabba when the rain struck to delay the start of play. The rest of the day was abandoned with the 3rd session getting washed out due to wet outfield. Earlier in the day, captain Tim Paine hit a fifty and tail wagged as Australia managed to post 369. T Natarajan, Sundar and Shardul finished with 3 wickets each.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। पहले दिन मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 274 रन के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई है। पहला मैच खेल रहे वॉशिंग्टन सुंदर और टी नटराजन ने 3-3 विकेट हासिल किए।चायकाल तक भारत ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए थे। इसके बाद मैच बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया। दूसरे दिन मैच खत्म होने के वक्त चेतेश्वर पुजारा 8 जबकि और कप्तान अजिंक्य रहाणे 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर भारत अभी 307 रन पीछे है।

#IndiavsAustralia #4thTest #Day2Highlights

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS