सुलतानपुर में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत पुलिस ने लगाई चौपाल

Patrika 2021-01-17

Views 6

सुलतानपुर में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत पुलिस ने लगाई चौपाल
#Sultanpur news #Mission kayakalp #Police ne lagai chaupal
सुल्तानपुर पुलिस के तीन प्रमुख कार्य होते हैं पहला प्रिवेंशन दूसरा इन्वेस्टीगेशन और तीसरा प्रसीक्यूशन । प्रिवेंशन से तात्पर्य है अपराधों की रोकथाम । यह बातें एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पकड़ी में पुलिस चौपाल में कही । एसपी चतुर्वेदी ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी रहते हुए विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण विवेचना करना पुलिस का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। विवेचना को तर्क सहित न्यायालय में प्रस्तुत करना प्रसीक्यूशन के अन्तर्गत पुलिस का तीसरा सबसे जरूरी सुर न्यायहित का काम है । इसमें सबसे बडा दायरा है प्रिवेंशन का, जिसमें गश्त,पिकेट, बीट पुलिसिंग,जनसुनवाई आदि से लेकर कम्यूनिटी पुलिसिंग आम जनता में सुरक्षा का विश्वास पैदा करती है । उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार बहुत लोग विपरीत परिस्थितियों के कारण अपराध करते हैं, जिन्हे समाज की मुख्यधारा में लाना भी पुलिस का दायित्व है । ऐसे लोग रोजगार के अवसरों के अभाव में, गुमराह होने पर अथवा अपने कार्य के गैर कानूनी होने की जानकारी के अभाव में अपराध में संलिप्त हो जाते हैं ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS