दामाद ने सास-ससुर की धारदार हथियार से ली जान
#Damad ne #Saas-sasur-ki-Li jan #Yah hai pura mamla
बिजनौर बीती रात एक गांव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या उसके दामाद द्वारा करने का मामला प्रकाश में आया है।इस घटना में मृतक दंपति की दूसरी बेटी का पति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।इस डबल मर्डर को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख कर उसे पकड़ने की तलाश शुरू कर दी है।अभी पता चला है कि पारिवारिक क्लेश को लेकर दामाद ने सास ससुर की धारदार हथियार से हत्या की हैऔर इस घटना में आरोपी का बहनोई भी गंभीर रूप से घायल है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति के शव को जिला अस्पताल बिजनौर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।