शहर के समीपवर्ती ग्राम बल्लभग्राम में रविवार सुबह करीब दस बजे ई रिक्शा में बैठ कर आए दामाद गुलाब चंद ने अपने 58 वर्षीय ससुर गोबिंद राम पुत्र कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं पत्नी पर भी चाकू से कई वार किए। लेकिन वह बच गई। शोर मचने पर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खैरथल के सेटेलाइट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।