महिला पहलवानों ने भी दंगल में आजमाया जोर। चौरी क्षेत्र के परसोत्तम पुर गांव स्थित आर यन यस पब्लिक स्कूल के परिसर में रविवार की दोपहर बाद से शुरू हुए। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के महिला एवं पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर का परिचय दिया दंगल की शुरुआत फीता काटकर प्रमुख कालीन निर्यातक अख्तर अली ने किया इस प्रतियोगिता में दिल्ली और वाराणसी के पहलवानों का दबदबा रहा जीत हासिल करने वाले पहलवानों में बजरंगी पहलवान राणा पहलवान किशन पहलवान संदीप पहलवान आरिफ पहलवान पहलवान प्रमुख रूप से रहे वहीं महिला पहलवानों में सोनम पहलवान व राधा पहलवान ने अपना परचम लहराया कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में पहुंच कर अखिल भारती कुश्ती संघ के संजय सिंह शशिकांत राय चुन्ना राजेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह सरदार डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने पहलवानों को माला पहना कर हाथ मिलवा कुश्ती की शुरुआत की।