थाना माधवनगर पुलिस टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। उक्त धरपकड़ के दौरान आज कोठी रोड पर अनियंत्रित रूप से तेज गति से बाइक चलाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की गई है साथ ही संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई। उक्त कार्रवाई के दौरान 3गाड़ियों के विरुद्ध धारा 283 आईपीसी की कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को जप्त किया गया है। इसके साथ ही दिनांक 16 -1-21 को भी माधव नगर पुलिस द्वारा ट्रैफिक थाने के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए ₹5000 का जुर्माना किया गया है।