Congress is on the streets against new agricultural laws. A tractor rally was organized under the leadership of local Congress MLA Harsh Vijay Gehlot on Thursday in Ratlam district of Madhya Pradesh. During this time, the Congress MLA's lyrics deteriorated and while giving memorandum, he publicly threatened the SDM. A video of him is going viral on social media
नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर है. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले मेंरविवार को स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान, कांग्रेस विधायक के बोल बिगड़ गए और ज्ञापन देते वक्त उन्होंने एसडीएम को सरेआम धमकी दे डाली. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
#HarshVijayGehlot #MadhyaPradeshNews #CongressMLA