That's the end of play as rain plays spoilsport in the final session and this has another day of absorbing cricket. Mohammed Siraj picked a 5 wicket haul and Shardul Thakur took four wickets as India bowled out Australia for 298. Nevertheless the Indian batsmen now face a stiff challenge as they need to bat the whole of Day 5 and salvage a draw.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में इंडिया को जीत के लिए 328 रन की चुनौती मिली है. चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोते हुए 294 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से सिराज ने 71 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.
#AustraliaTeam #IndvsAus #TimPaine