India has reached a turning point in the ongoing fight against Corona, where a nationwide vaccination campaign began on 16 January. Vaccines are currently being provided to health workers and frontline workers. After this, this vaccine will be given to the elderly and people suffering from diseases like diabetes, for which it will be necessary to register on an app named CoWIN. Now news is coming that the government can also use the Arogya Setu App to make the registration process easier.
कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत निर्णायक मोड़ में पहुंच गया है, जहां 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। अभी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है। इसके बाद बुजुर्गों और डायबिटीज जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को ये टीका दिया जाएगा, जिसके लिए CoWIN नाम के ऐप पर पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। अब खबर आ रही है कि पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार आरोग्य सेतु ऐप का भी इस्तेमाल कर सकती है।
#CoronaVaccine #AarogyaSetuApp #Coronavirus