कानपुर। दरोगा की गुंडई का एक वीडियो आया सामने है। जहां मामूली बात पर टैक्टर चालक की बीच सड़क पर दरोगा ने पिटाई कर दी। खुलेआम दारोगा की दबंगई देखने को मिली। पिटाई का यह वीडियो वायरल हो रहा है। दरोगा अकबर अली कानपुर देहात के गजनेर थाने में तैनात हैं। हमेशा विवादों में दरोगा अकबर अली रहते हैं। अवैध वसूली के चलते कई बार निलंबित भी हो चुके है। गजनेर थाना अंतर्गत कस्बा गजनेर का पूरा मामला है।