इस वजह से पति ने पत्नी को घर से निकाला, पत्नी ने सुनाई अपनी दास्तां
#Is wajsh se #Pati ne patni ko #Ghar se nikala #patni ne sunai dastan
आजमगढ़। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था। महिला बेटी के साथ कांशीराम आवास में रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। परेशान महिला ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताते हुए पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित कांशीराम आवास में रह रही महिला मुशर्रत परवीन पुत्री स्व. मुहम्मद अकरम का आरोप है कि उसकी शादी 30 अप्रैल 2017 को मुबारकपुर निवासी असरार अहमद के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद उसने पुत्री को जन्म दिया। पुत्री के जन्म के बाद ही ससुराल के लोग उसका उत्पीड़न करने लगे।