20 जनवरी को होगा मक्सी के जननायक स्वर्गीय रामचंद्र पटेल की मूर्ती का अनावरण

Bulletin 2021-01-20

Views 13

मक्सी नगर के जननायक,मक्सी नगर के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले,विकासपुरूष, मक्सी के भागीरथ के नाम से पहचाने जाने वाले मक्सी नगर के आदर्श पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वरगिया श्री रामचंद्र पटेल (दादा) की नवम पुण्यतिथि आज मक्सी नगर में धूम धाम से मनाई जाएगी। आज 20 जनवरी को सुबह 11 बजे, मक्सी के पटेल मार्केट में स्वरगिय रामचंद्र जी पटेल की अस्ट धातु की मूर्ति का अनावरण एवं उद्यान लोकार्पण कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम को लेकर नगर में खासा उत्साह है। बेनर पोस्टर ओर आकर्षक विधुत सज्जा से मक्सी को सजाया गया है । इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष हरिशंकर पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल, एसडीएम साहेब लाल सोलंकी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS