लखीमपुर खीरी के सिविल न्यायालय में फायर सेफ्टी के लिए लगाया जाने वाले गैस सिलेंडर में अचानक लीकेज होने के बाद रॉकेट के तरह जजो के चैंबर के सामने दौड़ने लगा।जिससे तेज आवाज के चलते चैंबर के बाहर बरामदे में मौजूद करीब 200 लोगों में अफरा तफरी फैल गयी।लोगों को जहां से भी जगह मिली भागने लगे महिलाएं और पुरुष सभी गेट तोड़कर भागते हुए नजर आए।सुरक्षा में तैनात सिपाही ने बताया कि फायर सेफ्टी के सिलेंडर में अचानक विस्फोट हुआ और यह सिलेंडर रॉकेट की भांति इधर उधर भागने लगा इससे पहले यह एक सक्स को टकरा गया और वह घायल हो गया।