उज्जैन सिविल अस्पताल में टला बड़ा हादसा, लिफ्ट में फंसे मरीज, बड़ी मुश्किल से निकाला

Bulletin 2020-12-06

Views 18

उज्जैन सिविल अस्पताल में घोर लापरवाही, लिफ्ट में फंसे मरीज, बड़ी मुश्किल से निकाला मरीजो को। कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश। उज्जैन संभाग के सबसे बड़े और पुराने सरकारी अस्पतालों में शामिल उज्जैन का जिला चिकित्सालय आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। आज एक बार फिर जिला अस्पताल में घोर लापरवाही देखने को मिली। दरअसल जिला अस्पताल की एक लिफ्ट जिसमें 2 मरीज और उनके परिजन दूसरी मंजिल से भूतल की ओर जा ही रहे थे कि लिफ्ट अचानक रुक गई और बीच में फंस गई। लिफ्ट में फंसे मरीज और उनके परिजनों ने आवाज लगाकर आम लोगों से मदद मांगी जिसके बाद जिला चिकित्सालय के कर्मचारी ने पहुंचकर मदद शुरू की। करीब 10 मिनट से अधिक समय तक मरीज और परिजन लिफ्ट में फंसे रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने डंडा और सरिए लाकर लिफ्ट को खोलने की कोशिश भी की लेकिन बड़ी मुश्किल से कुछ लोगों ने मिलकर लिफ्ट के दरवाजे को खोला और मरीज और परिजनों को बाहर निकाला। इस पूरे घटनाक्रम में जिला चिकित्सालय में स्थित सीएमओ या अन्य कोई भी बड़ा अधिकारी सामने नहीं आया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS