आज दिनांक 21जनवरी 21 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा चिरगांव में बने किसान क्रेडिट कार्ड का 2019की रवि फसल का बीमा अभी तक न मिलने पर गरीब मजदूर संघ ने बिरोध प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन दिया। अनिल शर्मा समाजसेवी अध्यक्ष गरीब मजदूर संघ झाँसी एवं जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस भारतीय स्टेट बैंक चिरगांव की घोर लापरवाही से दो वर्षों से नही मिला फसल बीमा आज गरीब मजदूर संघ के बैनर तले भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक चिरगांव का घेराव किया जिसमें दो वर्ष पूर्व कटे खरीव की फसल का बीमा दिलाये जाने की मांग की सचिव शिवम शर्मा ने कहाकि यदि एक हफ्ते के अंदर किसानों का बीमा नही मिला तो वो विशाल आन्दोलन करने को मजबूर होगें अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि बीमा कटते समय कोई कमी नही होती है जब देने की बारी आती है तो नियम कानून बदल जाते है भोले भाले किसानों को लूटने का काम किया जा रहा है।