बाँदा में एक बार फिर पुलिस प्रताड़ना का मामला सामने आया है जहाँ चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया । परिजनों ने आनन्-फानन युवक को बाँदा जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसको भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, जहाँ युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
मामला बाँदा नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले का है जहां के निवासी मनोज कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । परिजनों ने घटना की जानकारी होते ही घायल को बांदा जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है । वही मनोज के बड़े भाई राजेश ने बताया की मेरा भाई जहरीला पदार्थ खाया है क्योंकि बिलगांव चौकी इंचार्ज काफी दिनों से परेशान कर रहे थे, दो-तीन महीने पहले एक लड़की का कोई केस चल रहा था जिसमें मेरे भाई को दबाव डालकर जेल भेजने की धमकी देता था और बार-बार चौकी बुलाता था जिसमें मेरे भाई से कुछ दिन पहले 20,000 रुपये भी लिए थे । इसके बाद मामला शांत कर दिया था और इसके बाद अब फिर से परेशान करने लगे थे और चौकी ना जाने पर जेल भेज देने की धमकी देते थे । इसकी शिकायत हमने पुलिस अधीक्षक से भी किया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके डर के मारे मेरा भाई मनोज ने आज जहरीला पदार्थ खा लिया जिसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है लेकिन हालत अभी गंभीर बनी हुई है ।