Hanuma Vihari received huge appreciation from the great Rahul Dravid after his defensive knock against Australia in Sydney earned the team an invaluable draw.Hanuma Vihari and Ravichandran Ashwin frustrated the Australian bowlers in order to draw the third Test of the series. Vihari, who played most of the second innings with a hamstring injury.
सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और जीत के सामने खड़े रहकर टीम इंडिया की हार को टालने वाले हनुमा विहारी ने बड़ा खुलासा किया है। विहारी ने बताया है कि हेमस्ट्रिंग के दर्द के बावजूद उनके द्वारा खेली गई पारी के बाद हनुमा को राहुल द्रविड़ का स्पेशल मैसेज आया था। रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर हनुमा विहारी ने साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी की थी और 161 गेंदों का सामना करने के बाद 23 रनों की पारी खेली थी। चोटिल होने के बाद इस तरह की पारी खेलने पर इस भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ हुई थी।
#HanumaVihari #RahulDravid #SydneyTest