जॉब करना कितनी मेहनत का काम होता है यह तो सभी जानते हैं। 8 से 9 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद महीने के आखिरी में चंद हजार रुपए सैलरी अकाउंट में आते हैं। ऐसे में अगर आप सोचें कि नौकरी करके अमीर बना जाए तो शायद यह संभव नहीं होगा। हां संभव हो भी सकता लेकिन वो नौकरी करके नहीं बल्कि घर बैठकर। ब्रिटेन की चप्पल बनाने वाली कंपनी बेडरूम एथलेटिक्स ने एक अनोखी नौकरी निकाली है। जिसके मुताबिक आपको चप्पल पहनकर कैसा लगा और चप्पल कितनी आरामदायक है ये बतााना होगा। इसी काम के बदले आपको 4 लाख रुपए तक सैलरी मिलेगी। इस जॉब को 'स्लिपर टेस्टर' नाम दिया गया है।
#Slipper_Tester #बेडरूम_एथलेटिक्स #स्लिपर_टेस्टर