उत्तर प्रदेश की सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों की दशा सुधारने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक प्रदेेश की बदहाल सड़कों की सूरत नहीं बदल सकी है। ताजा मामला अलीगढ़ का है, जहां डीएम ऑफिस पहुंचकर एक युवती ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह सेे गांव की बदहाल सड़क को ठीक करनेे का निवेदन करते हुए कहा कि उसकी बारात आने वाली है और गांव की सड़क की हालत खस्ता है। ऐसे में बारात को गांव तक पहुंचने में काफी दिक्कत होगी। यह सुनते ही डीएम ने तत्काल संबंधित अधिकारी को बुलाकर युवती की शादी सेे पहले सड़क बनाने के आदेश दिए। यह सुनकर युवती ने डीएम को थैंक्यू कहा और खुुश होकर घर लौट गई।
दरअसल, अलीगढ़ जिले की इगलास तहसील के हस्तपुर गांव की रहने वाली युवती की 27 फरवरी को शादी है। शादी तय होने के बाद अब करिश्मा की बारात आने को लेकर समस्या आ रही है, क्योंकि उसके गांव की सड़क इतनी जर्जर है कि बारात को आने में परेशानी हाे सकती है। अपनी इसी समस्या को लेकर करिश्मा डीएम कार्यालय पहुंची और शिकायत देतेे हुए शादी से पहले सड़क बनवाने की मांग की। करिश्मा ने बताया कि सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिनमें काफी कीचड़ भरा हुआ है। सड़क पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल है। इस कारण बारात निकलनेे में काफी समस्या होगी।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि एक युवती करिश्मा हमारे पास आई थी। उसने एप्लीकेशन देते हुए कहा था कि उसकी शादी 27 फरवरी को है और गांव की सड़क बेहद खराब स्थिति में है। इस वजह उसकी बारात को घर तक आनेे मेे काफी परेशानी होगी। युवती के प्रार्थना पत्र पर डीआरडीओ से कहा गया है कि वह संबंधित अधिकारी को बुलाकर गांव जाएं और तत्काल मनरेगा या किसी अन्य योजना के माध्यम से सड़क बनाने का कार्य शुरू करें। युवती की शादी से पहले पूरी सड़क बन जाए।
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। खुद लड़की अपने गांव की सड़क की समस्या लेकर आई थी। यह महिलाओं की जागरूकता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान काा यह सबसे बड़ा और सटीक उदाहरण है कि लड़कियां अब जागरूक हो रही हैं।