शाजापुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने आज जिले के अकोदिया में विधायक निधि से निर्मित हाथ ठेले 09 हितग्राहियों को वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब की जिंदगी को आसान और सुखद बनाना ही प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित हमारी राजनीति का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र एवं मुख्यमंत्री जी ने आत्मनिर्भर_मध्यप्रदेश का मंत्र दिया है, उसी तरह हमे अपने शहर को भी आत्मनिर्भर अकोदिया बनाना है। अगर अकोदिया आत्मनिर्भर बनेगा तो शाजापुर जिला आत्मनिर्भर बनेगा। शाजापुर जिला आत्मनिर्भर बनेगा तो मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा और मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर होगा तो भारत आत्मनिर्भर होगा।