शाजापुर। जिले में चार सेंटरों पर सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन फिर से शुरू हो गया है। पहले सप्ताह में जिले में शाजापुर, बेरछा और शुजालपुर में टीकाकरण सेंटर बनाए गए थे। दूसरे सप्ताह में शाजापुर,बेरछा के साथ कालापीपल और पोलायकला में टीकाकरण किया जा रहा है। इस बार शुजालपुर के सेंटर पर टीकाकरण नहीं रखा गया है। वैक्सीनेशन के पहले चरण में सिर्फ हेल्थ वर्कर को ही टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में सोमवार दोपहर तक पहले और दूसरे सप्ताह को मिलाकर एक हजार से अधिक हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जा चुका है। चारों ही सेंटरों पर सोमवार शाम करीब 6 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।