शाजापुर: पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मतदाता दिवस मनाया कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दुष्यंत कुमार यादव एवं इकाई के दल नायक महेंद्र वर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और सभी ने शपथ ग्रहण की तथा महाविद्यालय परिसर में सभी को शपथ ग्रहण करवाई गई इकाई इकाई के दल नायक महेंद्र वर्मा ने बताया कि हमने नुक्कड़ नाटक में ना पैसों से ना शराब से मतदान अपने विचार से किया जाए इस थीम पर जागरूकता अभियान चलाया गया कार्यक्रम में उपस्थित गर्ल्स लीडर दिव्या राजोरिया एवं गतिविधि प्रभारी दीपक मालवीय , राहुल धनेरिया, राहुल वर्मा, अनिल पावर, अभिषेक सौराष्ट्रीय, सुशील जाटव, अनिल बोड़ना, विजय ,मानकुंवर अहिरवार, दुर्गा, सपना राठोर, गीता , जया बरेठा, सृष्टि, किरण चावडा ,आराधना, राधा पाटीदार, निकिता, बबिता मालवीय कार्यक्रम में आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।