Reporting news from Kanpur in Uttar Pradesh cost three journalists dearly. An FIR has been registered in Kanpur against the three journalists. The complaint accuses the three journalists of "public misconduct" and "criminal intimidation". In fact, all three journalists had shown news about a program organized on Uttar Pradesh Foundation Day last week that in small schools, programs were conducted in small schools with young children wearing half-clothes.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के न्यूज रिपोर्टिंग करना तीन पत्रकारों को महंगा पड़ा गया. तीनों पत्रकारों के खिलाफ कानपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायत में तीनों पत्रकारों पर "सार्वजनिक दुर्व्यवहार" और "आपराधिक धमकी" देने का आरोप लगाया गया है. दरअसल, तीनों पत्रकारों ने पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के बारे में खबर दिखाई थी कि कड़कड़ाती ठंड में भी आधे कपड़े पहनाकर कई स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों से कार्यक्रम कराए गए थे.
#UPJournalist #YogiGovt #UttarPradeshNews