ब्रा धोते वक्त इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान, हर महिला को पता होनी चाहिए | Boldsky

Boldsky 2021-01-28

Views 7

लेडीज और गर्ल्स के वॉरड्रोब में रखे कपड़ों का सबसे अहम हिस्सा है ब्रा... जिसके बिना वे अपनी हर दिन की लाइफ को इमैजिन भी नहीं कर सकतीं। कई बार लेडीज ड्रेस से मैचिंग या कंफर्ट लेवल के हिसाब से बेहद महंगी ब्रा खरीदती हैं लेकिन उसे सही तरीके से न धोने की वजह से ब्रा खराब हो जाती है, खासतौर पर वायर्ड और अंडरवायर्ड ब्रा। ऐसे में ब्रा धोते वक्त इन 5 जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी महंगी ब्रा को खराब होने से बचा सकती हैं । कितनी ही बार आपने देखा होगा कि धोने के बाद ब्रा का हुक टूटा हुआ मिलता है? यह सामान्य समस्या है जिसका ज्यादातर महिलाएं हर दिन सामना करती हैं। दरअसल, जब आप ब्रा को धोने के लिए वॉशिंग मशीन में डालती हैं तो ब्रा का हुक दूसरे कपड़ों में फंसकर खिंचता है और फिर टूट जाता है। ऐसे में ब्रा को हमेशा ही धोने से पहले उसका हुक बंद कर दें और उसके बाद वॉशिंग मशीन में डालें। यह सुनने में भले ही मुश्किल लगे लेकिन आपकी ब्रा के लिए बेस्ट यही है कि आप उसे वॉशिंग मशीन में डालने की जगह अपने हाथों से ही धोएं। इससे आपकी पसंदीदा ब्रा लंबे समय तक खराब नहीं होगी।

#BestWayToWashUnderGarments

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS