सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान ने बिहार को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। राजस्थान की तरफ से महिपाल लोमरोर ने तूफानी पारी खेली, लेकिन उनसे सामने बिहार के मंगल महरौर की पारी फीकी साबित हुई और इस टीम को 16 रन से हार मिली। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए और इसके जवाब में बिहार की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन ही बना पाई।
Mahipal Lomror was the standout performer as Rajasthan defeated Bihar by 16 runs in the fourth quarterfinal of the Syed Mushtaq Ali Trophy on Wednesday at the Motera Stadium.While Bihar has been knocked out, Rajasthan has progressed to the semi-finals. With this win, Rajasthan will now clash against Tamil Nadu in the first semi-final on Friday.
#SyedMushtaqAliTrophy2021 #MahipalLomror #Rajasthan