सिद्धार्थनगर: जनपद के बांसी तहसील अंतर्गत ग्राम व पोस्ट भवारी में नाली ना होने के कारण डेढ़ महीना पहले बना हुआ पिच रोड टूटकर खाक हो गया। जी हां आपको बता दें कि ग्राम भवारी में नाली ना होने के कारण नाली का पानी पीच रोड पर बह रहा है। जिसके कारण नया पिक्चर रोड टूट कर टुकड़े टुकड़े हो गया। हालांकि इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से किया मगर ग्राम प्रधान पिछले कई सालों से आश्वासन दे रहे हैं। मगर अभी तक नाली ना होने के कारण डेढ़ महीना पहले बना पिच रोड टूटकर टुकड़े हो गया। नाली का सब पानी रोड पर बहता हुआ नजर आ रहा है ठंडी हो या गर्मी या बरसात हमेशा रोड पर पानी बहता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मीडिया से की। गांव के काफी सदस्य रितिक श्रीवास्तव संतराम यादव राम लोटन बालेश्वर पाड़े श्याम बिहारी चिकन शेष राम यादव गोपीनाथ दिलीप आदि ग्रामीण रहे मौजूद। रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर