For Imran Tahir there is no one greater than MS Dhoni. The South Africa leg-spinner who has played two seasons under Dhoni at Chennai Super Kings in the Indian Premier League, believes the former India captain is the best in the world when it comes to knowledge and game awareness and that it's always been a pleasure for him to play alongside Dhoni.
साउथ अफ्रीका के लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर का मानना है कि क्रिकेट के मैदान में जब भी गेम अवेयरनेस और उसके ज्ञान की बात करेंगे तो मुझे नहीं लगता उसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे कोई जा सकता है। वो इस वर्ल्ड के बेस्ट खिलाड़ी हैं। जाहिर है कि ताहिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी कि कप्तानी में दो सीजन उनके साथ खेल चुके हैं।
#ImranTahir #MSDhoni #IPL2021