अयोध्या जिले में थाना मवई के ग्राम नेवाजपुर में बीती रात पति ने पत्नी का गला काटा। रामू उर्फ राम सिंह गौतम की शादी बाराबंकी जिले में थाना दरियाबाद के रानीपुर गांव में लगभग 2 वर्ष पूर्व रिंकू देवी 22के साथ हुई थी रामू उर्फ राम सिंह गौतम से आए दिन अनवन के चलते पत्नी के मायके चले जाने पर बीते 29 जनवरी को राम सिंह अपनी पत्नी रिंकू देवी लेकर अपने घर आया था बीती रात रामसिंह ने जोश में आकर पत्नी की हत्या कर कमरा बंद कर दिया और फरार हो गया ग्राम वासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है वही हत्या आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, सी ओ रुदौ ली धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के मायके से परिजन पहुंच गए हैं,तहरीर मिलने पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी, परिजन 2वर्ष पूर्व शादी होने की बात बता रहे हैं।