बंथला गांव के किसानों ने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का किया बहिष्कार
#banthla gaav ke kisano ne #bhajpa vidhayak ka #kiya vahiskar
लोनी बंथला गांव के सर्व समाज निवासियों ने पंचायत कर सभी की सहमति से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बहिष्कार किया ग्रामीणों ने कहा कि जो किसानों का अपमान करेगा गांव उसे बर्दाश्त नहीं करेगा और सभी गांव वासियों ने धरने में जाकर किसानों का समर्थन करने का निर्णय लिया।