भाजपा सरकार में उनके विधायक भी नहीं हैं सुरक्षित! लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सुनाया दर्द

Patrika 2024-06-11

Views 40

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने घर से एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने गाजियाबाद पुलिस की तरफ से सुरक्षा कर्मी न मिलने की बात को वीडियो में दिखाते हुए नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस आयुक्त का दुस्साहस देखिये अगर ऐसा सपा-बसपा की सरकार में होता तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त, निलंबित या फिर कारवाई हो जाती। हमारे बीजेपी सरकार ऐसा नहीं कर रही है। गाजियाबाद पुलिस आयुक्त की तरफ से मेरे गनर हटा दिए गए जबकि मुझ पर पाकिस्तान से भी धमकी आ चुकी है। मेरी विधानसभा से आतंकवादी भी गिरफ्तार हुए हैं लेकिन उसके बाद भी मेरे गनर हटा लिए गए हैं।

नंदकिशोर गुर्जर ने आगे कहा कि साथ ही गाजियाबाद मुरादनगर के विधायक अजीत पाल के भी गनर हटा लिए हैं, जबकि उनकी एक बार हत्या की साजिश की जा चुकी है, जिसके बाद उन्हें गनर दिए गए थे। यह गनर हमने नहीं मांगे थे, पुलिस ने हमारी सुरक्षा के लिए अपने आप ही हमें गनर दिए थे जो कि अब इनको हटाकर हमारा अपमान किया जा रहा है। गाजियाबाद पुलिस ने हत्यारोपी को गनर दिए हुए हैं। यह वही अपराधी है जो मेरी हत्या करवाना चाहते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS