सीतापुर- कोहरे के चलते हुआ हादसा। गर्भवती महिला को लेने जा रही एंबुलेंस नहर में गिरी। हादसे में चालक सहित सहयोगी बाल बाल बचे। मौके पर पहुंची क्रेन ने नहर से निकाला एंबुलेंस को। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुटी फरीदपुर का मामला।