तमिलनाडु के नीलकंरई बीच पर हुई एक शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रही है। यहां एक ऐसी शादी हुई है जहां दूल्हा-दुल्हन ने 60 फीट गहरे पानी के अंदर एक दूसरे को वरमाला पहनाई और समुद्र को साक्षी मानकर कस्में खाईं। इतना ही नहीं दोनों ने सात फेरे भी पानी के अंदर ही लिए।
#Underwater_Wedding #अनोखी_शादी