35 वाँ श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ समापन, पूर्व विधायक भी रहे मौजूद

Bulletin 2021-02-03

Views 3

लखीमपुर खीरी:-विकासखंड मितौली के अंतर्गत ग्राम खमरिया में 35वाँ श्री विष्णु महायज्ञ के सातवे दिन पहुचे क्षेत्रीय पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला।आयोजन के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया यज्ञ में प्रदेश और क्षेत्र के विद्वानों की अमृत मई वाणी से भागवत चर्चा।खमरिया गांव के ग्राम प्रधानपति चंद्रशेखर वर्मा की अगुवाई में कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया था। जिसमें ग्राम व क्षेत्र की माताओं बहनों ने बढ़ चढ़ कर भगवान की कथाओं को सुना।क्षेत्रीय पूर्व विधायक लाला ने यज्ञमें पहुचकर सभी के सहयोग से धार्मिक कार्य की प्रशंसा की तथा ऐसे ही धार्मिक कार्यो से लोगो के विचारो में बदलाव आते रहते है। जिसमें क्षेत्र की माताओं बहनों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यज्ञ संचालक पंडित उमाशंकर तिवारी विनीतने कहा कि यज्ञ गांव और क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों द्वारा हर वर्ष धूमधाम से करायी जाती है यज्ञ में प्रादेशिक वक्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय वक्ताओं के द्वारा उनकी अमृतवाणी का भी रसपान करने को मिलेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS