Shiv Sena workers held protest over fuel prices in Mumbai. Petrol price has jumped over Rs 90 in Mumbai. Commuters are facing hardships to meet their ends. This is creating a lot of problems,” said a commuter in Mumbai. Meanwhile, people in Jaipur, Bhopal and other places are also facing hardships to meet their ends.
देश में रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। बढ़ती महंगाई को लेकर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूरे महाराष्ट्र में आज शिवसेना ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान शिवसेना के कई नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.और उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
#ShivSena #Mumbai #FuelPrice