Ben Stokes departs for 82 and India finally pick up a wicket on Saturday. India will be hoping to pick up another wicket in quick succession. Ben Stokes goes for 82, misses a well-deserved hundred. He went for the sweep, this time plays it in the air. The ball goes straight into the hands of Cheteshwar Pujara at deep fine-leg. There was a moment of panic as Pujara juggled it before holding on to it. Nadeem snaps a 124-run stand that was borhtering India.
चेन्नई टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ खूब रन बनाए और आसानी से रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर इंग्लैंड ने 263 रन बना लिए हैं और क्रीज पर इस समय जो रूट टिके हुए हैं. जो रूट 128 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि डोमिनिक सिबली आउट होने वाले दिन के आखिरी बल्लेबाज थे. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया. वहीँ, बुमराह ने भारत की तरफ से पहले दिन सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये. इसके अलावा आर अश्विन को एक विकेट मिला. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को रोरी बर्न्स और डॉम सिब्ले ने अच्छी शुरुआत दी.
#BenStokes #TeamIndia #England