जौनपुर- श्री राम मंदिर के लिए चन्दा ना देना पड़ा महंगा। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार ने चंदा ना देने पर पद से हटाए जाने का लगाया आरोप। डॉ राजेश का आरोप सांसद के प्रतिनिधि बनकर ढाई लाख चंदा लेने पहुँचे थे क्षेत्र के लोग, चन्दा ना देने पर पद से हटाने की दिया था धमकी। सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने सदन में होने का हवाला देते हुए पूरे मामले से खुद को बताया अनजान। सीएमओ ने भी इस मामले में बाईट देने से किया इंकार। डॉ राजेश कुमार का आरोप बना चर्चा का विषय। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।