In Assam, PM Modi will launch 'Asom Mala' programme which is aimed at helping improve state highways and major district roads network in the State. The programme is unique for its emphasis on effective maintenance through continuous field data collection and its linkage with the Road Asset Management System.
असम पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव करीब हैं। ऐसे में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरे पर वो इन राज्यों में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी की गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कई परियोजनाओं का शिलान्यास रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल और दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइप सेक्शन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
#WestBengalElection #PMNarendraModi #OneindiaHindi