Prime Minister Narendra Modi is going to visit Bangladesh on 26-27 March. This will be PM Modi's first foreign trip after 497 days due to the Kovid epidemic. In March last year, Modi's visit to Bangladesh was canceled due to Kovid. The electoral meanings of this foreign visit of PM Modi are also being extracted.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा पर जा रहे हैं। कोविड महामारी के चलते 497 दिन बाद पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा होगी. पिछले साल मार्च में ही मोदी की बांग्लादेश यात्रा कोविड की वजह से रद्द हो गई थी। पीएम मोदी की इस विदेश यात्रा के चुनावी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
#WestBengalAssemblyElection2021 #PMNarendraModi #Bangladesh