Farmers Chakka jam : किसानों के चक्का जाम (Chakka jam) के दौरान, तब सवाल उठने लगे जब लुधियाना शहर में जाम के दौरान एक ट्रैक्टर में भिंडरावाले (Bhindranwale) के झंडे लगे देखे गए. इस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है. भारतीय किसान युनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इस पर बयान देते हुए कहा है कि ये गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए.