ECB was left amazed as visiting captain Joe Root was treated with some Indian hospitality by the staff at their team hotel after his magnificent double century in the ongoing Test in Chennai. The hotel staff welcomed Root with a cake at the reception as the England team returned after the conclusion of Day 2's play at the MA Chidambaram Stadium.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एशियाई महाद्वीप पर अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए शनिवार को अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी के दम पर इंग्लैंड भारत के खिलाफ 550 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहा, जबकि उसके दो विकेट बाकी हैं। इस 30 साल के बल्लेबाज ने दूसरे दिन शानदार छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
#JoeRoot #ECB #TeamIndia